Seema haider Pakistan News: सरहद पार से भारत में दाखिल हुई सीमा हैदर (Seema Haider) इस समय उत्तर प्रदेश में अपने प्रेमी सचिन(sachin meena) के साथ रह रही हैं। एटीएस (ATS) ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए उससे पूछताछ भी की थी लेकिन अब उत्तर प्रदेश में योगी सरकार (CM Yogi) इस पूरे प्रकरण के बाद सतर्क हो गई है और प्रदेश में खोजबीन करवा रही है। एटीएस(seema haider up ats) की कार्रवाई में अलग-अलग जगहों से दर्जनों रोहिंग्या पकड़े गए हैं। एटीएस की जांच में गिरफ्तार किए गए रोहिंग्याओं को अलीगढ़ थाने में रखा गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। उत्तर प्रदेश के मथुरा में भी 29 रोहिंग्यों को यूपी एटीसएस द्वारा पकड़ा गया है। ये सभी बांग्लादेश से बॉर्डर क्रॉस कर भारत आए थे और यहां पर झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे थे। सीमा हैदर(seema haider) इन सभी रोहिंग्यों के लिए मुसीबत बन गई है क्योंकि जैसे ही इसके अवैध रुप से पाकिस्तान(seema haider pakistan news) से भारत आने की खबर आग की तरह फैली तभी इन रोहिंग्यों पर एटीएस(up ats) की जांच पड़ताल शुरु हो गई।