Seema Haider News: पाकिस्तान(pakistan) से भारत(india) आई सीमा हैदर(seema haider) की अवैध रूप से घुसपैठ को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसियां(UP ATS) लगातार जांच में जुटी हुई हैं. हालांकि इस मामले(seema haider case) में अभी तक उनके हाथ खाली नजर आ रहे हैं. सीमा हैदर(seema haider pakistan news) मामले की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसियों(central agencies) के मुताबिक 13 मई को भारत-नेपाल(india – nepal) सीमा सुनौली सेक्टर(sunauli border) और सीतामढ़ी सेक्टर(sitamarhi border) में अब तक थर्ड नेशन सिटीजन के मौजूदगी की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.