कानपुर में सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतरे; रेलवे की सफाई- कोई मौत नहीं हुई

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक रेल हादसा हुआ। सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए। ये हादसा बुधवार सुबह करीब 6 बजे हुआ। इस हादसे में अब तक कोई मौत नहीं हुई है लेकिन 40 से ज़्यादा लोग ज़ख्मी हुए हैं, जिन्हें नज़दीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक सियालदाह से अजमेर जा रही इस ट्रेन के दो डिब्बे नहर में गिर गए। रेल

मंत्री सुरेश प्रभु हालात की निगरानी कर रहे हैं और उन्होंने इस हादसे के लिए जांच के आदेश दे दिए हैं। दो महीनों के भीतर उत्तर प्रदेश में यह दूसरा रेल हादसा हुआ है। कानपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक जकी अहमद का कहना है कि ट्रेन की स्लीपर श्रेणी के 13 और सामान्य श्रेणी के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। उन्होंने कहा कि बचाव कार्य पूरा किया जा चुका है और सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक दो लोगों की मौत की खबर थी लेकिन अब रेलवे ने यह साफ कर दिया है कि कोई मौत नहीं हुई है। इससे पहले नवंबर में इंदौर-पटना एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी और इस हादसे में 120 लोगों की मौत हो गई थी और 180 लोग घायल हुए थे।

और पढ़ें