रूस में आयोजित SCO शिखर सम्मेलन में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दुनिया को आतंकवाद पर साफ और कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के प्रति शून्य सहनशीलता जरूरी है। आतंकवाद के मामले में न लीपापोती होनी चाहिए, न कोई बहाना। आतंकवाद को किसी भी तरह औचित्य नहीं दिया जा सकता, न ही इसे नजरअंदाज किया जा सकता है।
