बीजेपी सांसद ने दरोगा को फटकारा, कहा; योगी को चैलेंज करते हो, नौकरी खा जाऊंगा

एससी आयोग के अध्यक्ष और आगरा से बीजेपी सांसद डॉ. राम शंकर कठेरिया का कथित तौर पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है। ऑडियो में सांसद दरोगा को मुख्यमंत्री को चैलेंज करने और गुंडा शब्द से सम्बोधित करते हुए जेल में डालने और जमानत रुकने की धमकी दे रहे हैं। दरअसल, आगरा के एसएसपी अमित पाठक ने पुलिस विभाग को अतिक्रमण होने पर कार्रवाई करने का आदेश दिया हुआ है।

वायरल ऑडियो टेप के मुताबिक एसएसपी के आदेश का पालन करते हुए जगदीशपुरा थाना की बोदला चौकी इंचार्ज महेश पाल यादव ने वहां अवैध रूप से खड़े ठेलों को हटवाया था।  ऑडियो में सुनाई दे रहा है कि दरोगा को ‘सांसद के घर’ से फोन आता है और एक शख्स दरोगा से मामले की जानकारी लेता है। दरोगा महेश पाल से बात करते समय वह कहता है कि ये लोग आरोप लगा रहे हैं कि आप कह रहे हो कि मुख्यमंत्री भी आ जाएं तो ठेला नहीं लगाने देंगे। दरोगा महेश पाल जवाब देता है कि वो ऐसा नहीं कह सकता है, एसएसपी के आदेश हैं और दुकान के अंदर ही काम करना होगा।

और पढ़ें