SC order on Aravalli Range: अरावली… नाम छोटा है, लेकिन असर बहुत बड़ा। ये वही पहाड़ियां हैं जो थार रेगिस्तान को आगे बढ़ने से रोकती हैं, पानी संभालती हैं और उत्तर भारत (North India) की हवा-मौसम को संतुलन में रखती हैं। लेकिन अब अरावली (Aravalli Hills) फिर चर्चा में है। नवंबर 2025 में सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court) के एक फैसले ने तय कर दिया है कि कौन-सी ज़मीन पहाड़ी मानी जाएगी और कौन-सी नहीं। सरकार इसे संरक्षण की दिशा में कदम बता रही है, तो पर्यावरणविद इसे अरावली (Aravalli in Danger) के अस्तित्व पर खतरा मान रहे हैं।
