Pakistan Saudi Defence Agreement: सऊदी अरब और पाकिस्तान ने एक रक्षा समझौता किया है। यह समझौता पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ के रियाद दौरे के दौरान हस्ताक्षरित हुआ। इसमें एक मुख्य बात है कि अगर किसी एक देश पर हमला होता है, तो इसे दोनों देशों पर हमला माना जाएगा। इस समझौते के बाद भारत ने तुरंत अपनी प्रतिक्रिया दी। भारत के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि यह समझौता सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच पहले से चली आ रही रक्षा व्यवस्था को औपचारिक रूप देता है। मंत्रालय ने यह भी बताया कि भारत इस घटनाक्रम से पहले से ही अवगत था और इसके प्रभावों का बारीकी से अध्ययन कर रहा है। भारत ने स्पष्ट किया कि वह अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “हम इस समझौते के क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिरता पर पड़ने वाले प्रभावों का विश्लेषण करेंगे। भारत अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा और क्षेत्रीय स्थिरता को सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा।”