Satyendra Jain: तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरे सत्येंद्र जैन, Deen Dayal Hospital में भर्ती करवाए गए

Satyendra Jain: दिल्ली सरकार(delhi government) के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन(satyendra jain) को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल(deen dayal upadhyay hospital) में भर्ती करवाया गया है। तिहाड़ जेल प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक बुधवार रात सत्येंद्र जैन(satyendra jain) अपने वार्ड के अंदर बाथरूम(tihar jail bathroom) के अंदर पैर फिसलने की वजह से गिर गए थे। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में करीब एक साल से जेल(tihar jail) में बंद सत्येंद्र जैन को

पिछले एक हफ्ते में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आम आदमी पार्टी के सूत्रों के अनुसार, जैन को पहले भी रीढ़ की हड्डी में चोटें आई थीं।

और पढ़ें