Satara Lady Doctor Suicide Mystery: महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक बेहद चिंताजनक मामला सामने आया है, जहाँ फालतन के सरकारी अस्पताल में कार्यरत 28 वर्षीय महिला डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली. मृतका बीड़ जिले की रहने वाली थी और सतारा में किराए के मकान में रह रही थी. महिला डॉक्टर ने अपनी हथेली पर एक नोट लिखा था, जिसमें उसने पुलिसकर्मी गोपाल बडाने पर पिछले पांच महीनों से बार-बार रेप और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. इसके अलावा, उसने प्रशांत बंकर का नाम भी लिया, जो उस मकान मालिक का बेटा है जहाँ वह रह रही थी. प्रशांत पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है.
