सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अन्नाद्रमुक की मुख्य सचिव शशिकला को आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में शशिकला को दोषी पाया है। शशिकला को अब सरेंडर करना होगा। एक दशक से भी ज्यादा पुराने इस केस में फैसला आने के बाद अब शशिकला के तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनने की खबरों अब विराम लग गया है। सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के फैसले को सही माना और शशिकला को
4 साल जेल की सजा सुनाई गई है और उन्हें 10 करोड़ रुपए का जुर्माना देना होगा। वहीं अब सजा मिलने के बाद शशिकला 10 साल तक चुनाव नहीं लड़ सकती। दरअसल कानून के मुताबिक सजा पाने वाला व्यक्ति सजा की अवधि के बाद 6 साल तक चुनाव नहीं लड़ सकता। साथ ही शशिकला के दो साथियों को भी सजा सुनाई गई है। सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को पलट दिया। शशिकला पर 66 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति का मामला था। इस मामले में भी जयललिता भी आरोपी थीं लेकिन उनके निधन के बाद उनसे मामला समाप्त हो गया। ट्रायल कोर्ट के आदेश के बाद शशिकला 27 दिन तक जेल में रही थीं।
… और पढ़ें