Sanjay Singh Speech: आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बजट पर चर्चा के दौरान कहा कि आपने दिल्ली के सीएम को जेल (Arvind Kejriwal Jail) में डाल दिया. उनका शुगर लेवल 36 बार 50 से कम हो चुका है. ”बजट में जेल को भी कम बजट दिया है. जेल का बजट तो बढ़ा दीजिए. 300 करोड़ रुपये है…आज हमको जेल में भेजा है. कल तुमको (सत्ता पक्ष) जेल जाना है. तुम सबको जेल में आना है. जेल का बजट (Jail Budget) बढ़ा दो. अगला नंबर तुम्हारा है.” उनके इस बयान (Sanjay Singh peech) पर सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने हंसते हुए कहा कि मैं सदन के नेता से कहूंगा कि जेल का बजट बढ़ाने के लिए बहुत मार्मिक अपील है. इसपर जेपी नड्डा (JP Nadda) मुस्कुराए. इसके बाद धनखड़ ने कहा कि इस पर गौर फरमाइए.