Union Budget 2024: आप नेता और राजयसभा (rajya sabha) सांसद संजय सिंह (sanjay singh) ने केन्द्रींय बजट 2024-2025 को लेकर असंतोष जताया है उन्होंने (sanjay singh speech) कहा है कि दिल्ली का हक केन्द्र सरकार (central government) हमेशा मारती रही है, हमें 325 करोड़ से ज्यादा मिलेंगे ही नहीं क्योंकि दिल्ली की जनता ने ‘आप’ को चुना है। पंजाब का भी बकाया है जो केन्द्र देती नहीं है। साथ ही 10 साल से देश महंगाई की मार झेल रहा है उससे भी जनता को राहत मिलनी चाहिए। और आग्निवीर योजना (agniveer yojana) को भी खत्म करना चाहिए।