Sanjay Singh LIVE: आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) के नेता संजय सिंह (sanjay singh) ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (aap press conference) में तिहाड़ जेल (tihar jail) प्रशासन पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) से तिहाड़ जेल (tihar jail) में फेस टू फेस मुलाकात से रोका जा रहा है। संजय सिंह (sanjay singh) का कहना है, ”जब अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल (sunita kejriwal) ने उनसे मिलने के लिए आवेदन किया तो उनसे कहा गया कि आप उनसे आमने-सामने नहीं बल्कि खिड़की के जरिए मिल सकती हैं. सीएम की पत्नी (sunita kejriwal) से ऐसा अमानवीय व्यवहार क्यों? यह एक अमानवीय कृत्य है”।