Aryan Khan Case: शाहरुख खान(shahrukh khan) के बेटे आर्यन खान(aryan khan) को गिरफ्तार करने वाले वानखेड़े(sameer wankhede) मुश्किलों में फंस गए हैं. उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. ये केस आर्यन खान(aryan khandrugs case) को ड्रग्स-ऑन-क्रूज मामले(drugs cruz case) में फंसाने और 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में है
