Sambhal Violence Update: संभल में 24 नवंबर को हिंसा हुई थी। इस मामले में यूपी पुलिस की चार्जशीट में गुरुवार को 4400 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट दाखिल की। इसमें बताया गया है कि किस तरह से दुबई में रहने वाला शारिक साठा हिंसा का मास्टरमाइंड था। शारिक साठा अभी दुबई में है और उसका संबंध डी कंपनी से भी है। पुलिस ने कहा कि शारिक साठा का दिल्ली में एक गिरोह था और इसने दिल्ली-एनसीआर में 300 से अधिक गाड़ियां चुराई थी।