Sambhal Masjid Vivad: रविवार को मुगलकालीन शाही जामा मस्जिद के कोर्ट-आदेशित सर्वे (jama masjid survey) के दौरान भड़की हिंसा (sambhal hinsa) में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए। आनंद विहार आईएसबीटी पर हमें संभल से लौटे एक निर्माण मजदूर मिले। उन्होंने बताया कि इंटरनेट बंदी ने लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को कैसे प्रभावित किया है।