Sambhal Holi News: होली के त्योहार (holi festival) को लेकर यूपी की योगी (cm yogi) सरकार पूरे अलर्ट मोड (alert mode) में है। उत्तर प्रदेश के कुछ ऐसे जिलें हैं, जहां होली के दिन मस्जिदों (sambhal masjid) को तिरपाल से ढका गया है या ढगा जाएगा। अब संभल (sambhal) में मुस्लिम पक्ष ने जुलूस के रास्ते में आने वाली लगभग 10 मस्जिदों को तिरपाल से ढकने का फैसला लिया है। वहीं कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस ने कई अहम फैसले लिए हैं। संभल (sambhal) के एएसपी ने कहा कि धार्मिक स्थलों को आपसी सहमति से ढका जाएगा। हिंदू समुदाय 2.30 बजे तक होली खेल ले। इसके बाद मुस्लिम पक्ष नमाज पढ़ेगा। यह फैसला होली (holi) पर निकाले जाने वाले चौपाइयों के जुलूस को देखते हुए लिया गया है। जुलूस रूट के दौरान पड़ने वाले सभी मस्जिदों को ढका जाएगा।