Sambhal Bulldozer Action: योगी सरकार ने संभल में अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाते हुए सख्त एक्शन लिया। सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क के घर के आसपास छापेमारी में दो हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार किए गए और अवैध हथियार बरामद हुए। ऑपरेशन के दौरान RAF, RRF, और PAC की तैनाती के साथ ड्रोन से निगरानी की गई। दूसरी ओर, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को संभल पीड़ितों से मिलने से रोका गया, जिसके बाद उन्होंने दिल्ली में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। राहुल गांधी ने इसे संविधान के खिलाफ कदम बताया और सरकार पर निशाना साधा।
The Yogi government took strict action in Sambhal by demolishing illegal constructions. Two history-sheeters were arrested, and illegal arms were recovered during a raid near SP MP Ziaur Rahman Burk’s residence. Forces like RAF, RRF, and PAC were deployed, and drones were used for surveillance. Meanwhile, Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi were stopped from meeting Sambhal victims but later met them in Delhi. Rahul Gandhi criticized the government, calling it unconstitutional and assured justice to the victims.