सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा पर मारपीट का मामला दर्ज

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बॉडीगार्ड गुरमीत सिंह उर्फ शेरा के खिलाफ पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज किया है। शेरा ने मंगलवार देर रात एक शख्स के साथ मारपीट की थी और उसे जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद पुलिस ने शेरा के खिलाफ डीएन नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि शेरा का अतर उमर कुरैशी नाम के शख्स से

पहले फोन पर विवाद हुआ था जिसके बाद शेरा ने उस शख्स के साथ मारपीट की। पीड़ित ने शेरा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद शेरा को IPC की धारा 323 और 326 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक, शिकायत में यह लिखा गया है कि शेरा ने कुरैशी को डंडों और पिस्तोल की बट से मारा और मौके से फरार हो गया। आपको बता दें कि पीड़ित को अंधेरी के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल इस विवाद के पीछे का कारण साफ नहीं है और इस मामले में फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है और जांच जारी है।

और पढ़ें