Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा (Parliament security) को भेदकर लोकसभा (lok sabha) में हो रही कार्यवाही के दौरान विजिटर गैलरी से सदन में घुसने वाला सागर शर्मा (sagar sharma) फेसबुक पोस्ट से पता चलता है कि उसके मन में कुछ बड़ा करने की चाह थी। अक्सर वह ऐसी बातें करता रहता था, जैसे कि उसके (sagar sharma parliament) मन में सत्ता विरोध भरा हो और वह कथित क्रांति करना चाहता है। इस बारे में परिजनों व आसपास के लोगों ने बताया। देखिये वीडियो (Lok sabha security breach)