आलिया भट्ट, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म ‘सड़क 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है….. ट्रेलर लॉच होने के बाद से ही यह सोशल मीडिया पर चर्चा में है…. इसके चर्चा में रहने की वजह फिल्म की तारीफ नहीं…. बल्कि इसकी ट्रोलिंग है…..आमतौर पर ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद उसके व्यूज़ और लाइक्स पर ज्यादा बातचीत की जाती है…. लेकिन ‘सड़क 2’ के ट्रेलर के डिसलाइक के बारे में ज्यादा चर्चा हो रही है…. तो आइए जानते है इस रिपोर्ट में आखिर क्यों लोंग इस फिल्म को डिसलाइक कर रहे हैं….. और साथ इसे लोग ट्रोल क्यों कर रहे हैं…….
