वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रविवार को घोषणा की कि वह यूक्रेन के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं। जेलेंस्की ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मेरा दशकों तक सत्ता पर बने रहने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि देश को नाटो की सदस्यता मिलने के बदले में वह तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। जेलेंस्की ने कहा कि अगर इससे यूक्रेन में शांति आती है तो वह अपना पद छोड़ने के लिए तैयार हैं।
