रूस यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन शांति वार्ता पर पुतिन और ट्रंप के बीच अभी तक कोई बात नहीं बनी है, बल्कि रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव में यूरोपीय यूनियन के यूक्रेन के लिए प्रतिनिधिमंडल के दफ्तर पर मिसाइल अटैक किया है. इस हमले से नाटो और यूरोपीय यूनियन को बहुत बड़ा झटका लगा है. यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक, रूस के इस हमले में यूक्रेन में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 38 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. यूरोपीय यूनियन की अध्यक्षा उर्सला वॉनडेलेव ने कड़ी निंदा की है.