Russia Ukraine War: नौकरी के झांसे में रूस गए कुछ भारतीय युवाओं की कहानी बहुत डरावनी है। जिन्हें रूस-यूक्रेन युद्ध (russia ukraine war) के बीच काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह छात्र (indian students in russia) देश के अलग-अलग राज्यों से हैं, लेकिन एक धागा है जो इन्हें एक साथ पिरो देता है। ये धागा–नौकरी ना मिलने की हताशा, एक यूट्यूब चैनल के झूठ से जुड़ा है। इंडियन एक्सप्रेस (the indian express) ने इन छात्रों के परिवारों से बात की है और जानने की कोशिश की है कि ये भारतीय छात्र किन मुश्किलों से गुजरें हैं। कैसे उन्हें नौकरी का दिलासा देकर युद्ध की स्थिति में खतरे के बीच झौंक दिया गया है? रूसी रक्षा मंत्रालय (russia defence ministry) के लिए काम करने वाले एक अधिकारी के अनुसार, पिछले एक साल में लगभग 100 भारतीयों को रूसी सेना (russian army) ने अपने मॉस्को भर्ती केंद्र में भर्ती किया था। भारतीय मूल के अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर द हिंदू को बताया कि सभी रंगरूटों को “सेना सुरक्षा सहायक” के रूप में शामिल होने के अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से पहले नौकरी से संबंधित जोखिमों के बारे में अवगत कराया जाता है।