Russia Ukraine War: 19 वर्षीय हर्ष कुमार (harsh kumar) पिछले दिसंबर में टूरिस्ट वीजा पर रूस गया था, उसका (harsh kumar) कहना है कि उसे बेलारूस में उसके साथियों के साथ पुलिस ने पकड़ लिया और रूस की सेना (russian army) को सौंप दिया। सांभली गांव के हर्ष कुमार (harsh kumar) के भाई साहिल कुमार (sahil kumar) ने भारत लौटने के लिए सरकार से मदद मांगने के लिए एक SOS वीडियो मेसेज में करनाल के अपने परिवार के साथ करनाल के सांसद संजय भाटिया (sanjay bhatia) से मुलाकात की। साहिल ने कहा कि भारतीय दूतावास (indian embassy) के हस्तक्षेप के बाद स्थिति में सुधार हुआ है और उनके भाई सहित लोगों को एक शिविर में भेज दिया गया है।