फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंसटिस्ट के मुताबिक रूस के पास 4477 न्यूक्लियर हथियार हैं। जिनमें से 2565 स्ट्रैटजिक न्यूक्लियर वॉरहेड हैं, जिन्हें सीमित इलाके और कम दूरी को तबाह करने के लिए बनाया गया है…बाकी के 1912 नॉन स्ट्रैटजिक न्यूक्लियर वॉरहेड हैं तो बड़े इलाके में जनसंहार के लिए बनाए गए हैं। रूस के कुल 1600 न्यूक्लियर हथियार हर वक्त हमले के लिए तैयार रहते हैं जबकि बाकी रिजर्व में होते हैं। इसके जवाब में अमेरिका के पास मौजूद 5550 न्यूक्लियर हथियारों में से 1800 हमेशा तबाही के लिए तैयार रहते हैं। इसके अलावा नाटो में शामिल ब्रिटेन और फ्रांस के पास भी न्यूक्लियर हथियार मौजूद हैं।