तारीख 6 अगस्त 1945, जापान की मुख्य धरती के तरफ अमेरिकी बॉम्बर विमानों का एक दस्ता बढ़ा चला आ रहा था…जापानी राडार पर उन्हें डिटैक्ट भी कर लिया गया औऱ हवाई हमले का सायरन भी बजा दिया गया…बावजूद इसके जापान की इम्पिरियल एयरफोर्स के एक भी फाइटर ने अमेरिकी विमानों को रोकने के लिए उड़ान नहीं भरी…ये एक ऐसी भूल थी, जो ना सिर्फ जापान बल्कि पूरी इंसानियत को भारी
… और पढ़ें