रूस यूक्रेन का हल निकालने के लिए ट्रंप ने पुतिन से मिलने के लिए अपने दामाद जेराड कुशनर और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ को भेजा था, जिन्होंने मॉस्को में पुतिन से मुलाकात की है. अब इन दोनों ने यूक्रेन को लेकर जो बात कही है, उसे सुनकर ज़ेलेंस्की सदमे में जा सकते हैं. दरअसल, अमेरिका की एक न्यूज़ एजेंसी ने खबर दी है कि अमेरिकी अधिकारी रूस के आगे यूक्रेन की ज़मीन को लेकर समझौता करने के प्रस्ताव को भविष्य के समझौते के लिए एक प्रमुख आधार मानते हैं. अगर ये बात सच है तो इसका मतलब ये हुआ कि अब अमेरिका ने यूक्रेन को पुतिन के आगे अकेला छोड़ दिया है. और ज़ेलेंस्की को हर हाल में पुतिन को ये इलाके सौंपने होंगे. आपको बता दें कि Putin ने डिमांड रखी है कि डोनबास, लुहान्स्क, डोनेत्स्क और क्रीमिया को रूस का हिस्सा माना जाए.
