यूक्रेन की सीमा पर अकेला रूस अगर पूरे नाटो की आंख में आंख डालकर चुनौती दे रहा है तो इस आत्मविश्वास की वजह है उसकी सैन्य ताकत और तबाही के वो रशियन हथियार, जिनसे अमेरिका और नाटो भी खौफ खाते हैं। इन हथियारों में मिसाइलों से लेकर लड़ाकू जहाज और एयरक्राफ्ट कैरियर से लेकर न्यूक्लियर सबमरीन तक शामिल हैं।