कीव पर कब्जे के लिए पहले उत्तर में इरपिन शहर लड़ाई का मैदान बना हुआ है… और अब कीव के पूर्व में अंदर रूस औरयूक्रेनकी सेनाओं के बीच जंग चल रही है…. हर तरफ तबाही का आलम है. कहीं रूसी टैंक जल रहे हैं तो कहीं इमारतें खंडहरों में तब्दील हो गई हैं.रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव को तीन तरफ से घेर लिया है. उत्तर में इरपिन, पश्चिम
… और पढ़ें