Rupee Vs. Dollar: भारतीय अर्थव्यवस्था (indian economy) के लिए अच्छी खबर नहीं है, डॉलर के मुकाबले रुपया काफी कमजोर हो गया है, अब वो अपने निचले स्तर पर पहुंच चुका है। 23 पैसे टूटकर रुपया डॉलर के मुकाबले 86.27 हो गया है। इसके ऊपर शेयर बाजार ने भी खुलते ही बड़ा गोता लगाया है, मार्केट क्रैश हो गया है। एक तरफ सेंसेक्स 830 तो निफ्टी 247 प्वाइंट गिर गया है।