Rupauli Bypoll Results: पूर्णिया जिले की रुपौली विधानसभा के उपचुनाव में निर्दलीय शंकर सिंह ने दलीय प्रत्याशियों को को मात देकर सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों को अचंभे में डाल दिया है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी जेडीयू के कलाधर मंडल को 8,204 वोटों से मात दी. वहीं रुपौली की पूर्व विधायक और आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती तीसरे नंबर पर रहीं. निर्दलीय शंकर सिंह को कुल 67,782 वोट मिले तो वहीं जेडीयू के कलाधर मंडल को 59,578 और राजद की बीमा भारती को 30,114 वोट प्राप्त हुए. इस तरह से शंकर सिंह ने 8,204 वोटों से जीत हासिल की. इसके बाद से शंकर सिंह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं.
In the by-election of Rupauli assembly of Purnia district, independent Shankar Singh has surprised both the ruling party and the opposition by defeating the party candidates. He defeated his rival Kaladhar Mandal of JDU by 8,204 votes. Whereas former Rupauli MLA and RJD candidate Bima Bharti stood third. Independent Shankar Singh got a total of 67,782 votes.
