Rule Change From 1st October: सितंबर 2023 का महीना खत्म होने वाला है। इसके बाद अक्टूबर महीने की पहली तारीख से देश में कुछ बदलाव होने वाले हैं। जिसका आम आदमी के ऊपर गहरा असर पड़ेगा। तो चलिए बताते हैं अक्टूबर की एक तारीख से क्या-क्या बदलने वाला है। इसमें टीसीएस(TCS), नए डेबिट/क्रेडिट कार्ड नियम (Debit Card/Credit Card Rules) और एलआईसी (LIC) से जुड़ी जानकारी शामिल है।