RPF Constable का वीडियो सोशल मीडिया पर Viral हो रहा है। इस वीडियो में कॉन्स्टेबल Shramik Special Train में जा रही 4 महीने की बच्ची के लिए दूध लेकर ट्रेन के पीछे दौड़ लगाता नजर आया। कॉन्स्टेबल की पहचान इंदर सिंह यादव (Inder Singh yadav) के रूप में हुई है। अब रेल मंत्री Piyush Goyal ने कॉन्स्टेबल की तारीफ की है और उन्हें इनाम देने का ऐलान किया है।