टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार के बाद बीसीसीआई इन दिनों एक्शन में नजर आ रहा है… इस एक्शन का इतंजार लगभग सभी भारतीय फैन को भी था… अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सिलेक्शन कमिटी को फायर कर दिया… अब खबर आ रही है कि कप्तान रोहित शर्मा पर तलवार लटकी हुई है… मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड कप्तानी पर भी बड़ा फैसला ले सकता है… रोहित शर्मा से टी20 की कप्तानी छिनी जा सकती है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में टीम इंडिया में ये बदलाव क्यों किए जा रहे हैं….
