Desc: Robotex Championship 2025 : एस्टोनिया में 6-8 दिसंबर को होने वाली Robotex International Championship 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही 12 बच्चों की अंडर-14 रोबोटिक्स टीम इंडिगो की लापरवाही की भेंट चढ़ गई। ये बच्चे ज्यादातर गरीब परिवारों से हैं, जिनमें से कई ने पहली बार हवाई जहाज में सवारी की थी।4 दिसंबर की रात पुणे से दिल्ली आने वाली इंडिगो फ्लाइट को बार-बार डिले किया गया। बच्चे पुणे एयरपोर्ट पर रात भर भटकते रहे, सुबह 5 बजे अचानक फ्लाइट में बिठाया गया। दिल्ली पहुँचते-पहुँचते 6 घंटे लेट हो चुकी थी, जिससे एस्टोनिया की कनेक्टिंग फ्लाइट मिस हो गई।इंडिगो ने वादा किया था कि होटल-खाना देगा, लेकिन 4 दिसंबर सुबह 7:25 बजे से ये 14 साल से छोटे बच्चे दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर ही खुले में बैठे हैं। कई को बुखार, उल्टी और ठंड लग रही है। शाम तक भी कोई व्यवस्था नहीं हुई, न ही इंडिगो ने साफ इनकार किया ताकि कोच खुद होटल बुक कर लेते।इंडिगो के चल रहे संकट के कारण 5 दिसंबर को दिल्ली से सारी घरेलू उड़ानें रात तक कैंसल कर दी गईं। कोच ने रोते हुए कहा, “ये बच्चे देश का नाम रोशन करने जा रहे थे, इंडिगो ने इनका सबसे बुरा सपना बना दिया। इनमें इंसानियत का नामोनिशान नहीं बचा।” सोशल मीडिया पर भारी गुस्सा है।
