Election 2024: राजद (rjd) नेता तेजस्वी यादव (tejashwi yadav) ने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी और तेजस्वी (tejashwi yadav) तब तक शांत नहीं बैठेगा जब तक अपने बेरोजगार भाईयों को नौकरी न दिलवा दे। हम लोग साल में हर 1 साल 1 लाख रुपया गरीब बहनों को देंगे। यानी हर महीने उनके खाते में सीधे 8,333 रुपए जाएंगे। इस दौरान (rjd rally) काफी भीड़ दिखाई दी और लोग तेजस्वी (tejashwi yadav) के समर्थन में नारे भी लगा रहे थे।
