G20 Summit 2023: भारत में आयोजित G20 Summit 10 सितंबर को खत्म हो गया …लेकिन अब मीडिया की चर्चा में बना हुआ है… वजह है जी 20 (g20 summit) में देसी अंदाज में परोसे गए भारतीय व्यंजन(g20 dinner)…इसकी चर्चा इन दिनों लगातार हो रही है… कई बड़े विदेशी नेताओं और उनकी पत्नियों ने इनकी तारीफ की है… जैसे कि ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक(rishi sunak) की पत्नी अक्षता मूर्ति(akshata murthy) ने भी कुछ डिशेज को खूब पसंद किया है… इतना ही नहीं उन्होंने(rishi sunak g20) इसे बनाने वाले भारतीय शेफ के साथ भी अपनी तस्वीरों को शेयर किया है… तो, आइए जानते हैं जी-20(g20 summit) के दौरान कौन व्यंजन खास रहे… और अक्षता मूर्ति(akshata murthy) को कौन सा व्यंजन पसंद आया है…आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में….
