समाजवादी पार्टी में मचे पारिवारिक घमासान को शांत करने के लिए मुलायम सिंह यादव ने लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर अहम बैठक बुलाई है। विक्रमादित्य मार्ग स्थित कार्यालय में बैठक के दौरान बोलते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भावुक हो उठे। उन्होंने इस्तीफे की पेशकश करते हुए कहा कि अगर नेताजी (मुलायम) ने मुझसे इस्तीफे के लिए कहा होता तो मैंने कब का दे दिया होता। सीएम ने कहा रामगोपाल का
बचाव करते हुए कहा कि ‘जब अमर सिंह ने कहा कि नवंबर तक अखिलेश यूपी में सीएम नहीं रहेंगे, तो मुझे तकलीफ हुई थी। रामगोपाल जी ने ऐसा नहीं कहा।’ इसके बाद बोलते हुए शिवपाल ने साफ कहा कि ‘पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह पार्टी इतनी ऊंचाइयों तक सिर्फ नेताजी की वजह से पहुंची है।” बोलते-बोलते शिवपाल भी भावुक हो गए। उन्होंने कहा, ”मुझसे विभाग क्यों छीने गए, नेताजी के साथ क्या मेरा योगदान नहीं? मैं मुख्यमंत्री से जानना चाहता हूं कि मैंने उनका कौन सा आदेश नहीं माना था। मैंने उनका हर आदेश माना है।” चाचा-भतीजा के बाद बोलने आए मुलायम भी खुद को भावुक होने से नहीं रोक सके। उन्होंने कहा कि परिवार में जो भी झगड़ा हुआ, उससे वे आहत हैं। उन्होंने अखिलेश का नाम लिए बिना कहा कि ‘जो लोग आज उछल रहे हैं, एक लाठी नहीं झेल पाएंगे। हमने कई लाठियां खाई हैं।’
… और पढ़ें