Ayodhya Ram Mandir के भूमि पूजन (Bhoomi Pujan) के बाद बयानबाजी जोरों पर हैं। फिर चाहे वो देश के अंदर हो या फिर देश के बाहर। AIMPLB के एक ट्वीट से बवाल खड़ा हो गया है। इसमें कहा गया कि बाबरी मस्जिद (Babri Mosque) थी और हमेशा रहेगी। तो वहीं एक और नेता (AIIA Sajid Rashidi) ने मंदिर को जमींदोज कर फिर से मस्जिद निर्माण की बात कह दी।