हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को नई दिशा देने में लगे हैं कुछ युवा जो कह रहे हैं कि अगर पहाड़ों में आएं तो यहां कुछ चीजों का जरूर ध्यान रखें। पहाड़ सिर्फ नशा करने या मस्ती करने की जगह नहीं हैं, अगर यहां आएं तो कुछ सीख कर जाएं। स्थानीय लोगों, कल्चर, खाने और जीवन जीने की शैली सीखें। यहां आएं तो कुदरत के उस तोहफे को महसूस करें जिसके लिए हमारे पहाड़ जाने जाते हैं। People For Himalayan Development के संदीप मन्हास और उनकी टीम ने इस वीडियो में समझाया कि कैसे पंचायत स्तर पर पर्यटन को संस्थागत और व्यवस्थित करने में वे लगे हुए हैं।