RBI का नया निर्देश- “5000 रुपये से ज़्यादा के पुराने नोट जमा करने पर KYC खाताधारकों से नहीं होगी पूछताछ”

भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपने ही लिए उस फैसले को वापिस ले लिया है जिसमें कहा गया था कि अब बैंक में 30 दिसंबर तक 5000 रुपए से अधिकतर राशि के पुराने नोट एक ही बार में जमा होगी। यानि कि अब 5000 रुपए से ज़्यादा के पुराने नोट जमा करने पर कोई सीमा नहीं है। बुधवार को आरबीआई द्वारा बैंकों को जारी किए गए नए सर्कुलर के मुताबिक 5000

रुपए से ऊपर की रकम के पुराने नोट खातों में जमा करने पर कोई पूछताछ नहीं होगी। वहीं इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी यह बात कही थी, लेकिन फिर भी कई बैंक पूछताछ कर रहे थे। और इसी को देखते हुए आरबीआई ने ये नोटिस जारी किया है। लेकिन ये छूट सिर्फ KYC खाताधारकों को दी गई है। वहीं 19 दिसंबर को आरबीआई के जारी किए निर्देश के मुताबिक 5000 से अधिक राशि जमा कराने पर खाताधारक को लिखित बताना पड़ता था कि इस पैसे का स्त्रोत क्या है, इसे अब तक क्यों नहीं जमा करवाया। इससे बैंकों और उपभोक्ताओं की मुश्किल बढ़ गई थी। जिस कारण इस फैसले को अब वापिस ले लिया गया है।

और पढ़ें