देश की राजधानी दिल्ली को उसकी नई महिला सीएम मिल गई हैं. शपथग्रहण हो गया है पहली बार विधायकी जीतीं रेखा गुप्ता अब सीएम रेखा गुप्ता हो गईं है… तमाम नेताओं ने सीएम रेखा को बधाई दी हैं…लेकिन छात्रसंघ में उनकी साथी रहीं और आज कांग्रेस की दिग्गज नेता अलका लांबा ने खास अंदाज में रेखा गुप्ता को दिल्ली का सीएम बनने पर बधाई दी. लांबा ने एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जब अलका अध्यक्ष और रेखा महासचिव के पद पर निर्वाचित हुई थीं उस दौरान उन्होंने शपथ ली थी.