भारतीय नौसेना दिवस पर 1971 की जंग में बदहाल कराची जैसा दिखा नजारा, पाकिस्तान चिढ़ा, चीन बौखलाया

4 दिसंबर को होने वाले नौसेना दिवस के कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भी शिरकत करेंगी, जो भारतीय सेनाओं की सर्वोच्च कमांडर भी हैं… इस मौके को यादगार बनाने के लिए नौसेना भी कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती…मगर नौसेना का ये अंदाज पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और चीन को नागवार गुजरा है। सूत्रों की माने तो दोनों मुल्कों ने नौसेना दिवस के कार्यक्रम पर बारीक नजर बनाई हुई है।