PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर बड़ी खबर है। किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए संसदीय पैनल ने एक बडी सिफारिश की है। इसमें किसान सम्मान निधि की रकम को बढ़ाने के लिए कहा गया है, सिर्फ बढ़ाने नहीं बल्कि किसानों को दी जाने वाली धनराशि को छह हजार से बढ़ाकर 12 हजार करने का सुझाव दिया गया है। पंजाब और हरियाणा के किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच आए इस सुझाव में MSP की लीगल गारंटी की भी बात कही गई है।