Justin Trudeau Resignation: बीते कुछ सालों में ट्रूडो का रवैया भारत के खिलाफ ही रहा है… भारत में खालिस्तानी आतंकियों का मुद्दा हमारे देश की सुरक्षा से जुड़ा है…और मीडिया रिपोर्ट्स मानती हैं कि…अधिकतर खालिस्तानियों (khalistani) का अड्डा कनाडा (canada) में है… लेकिन ट्रूडो इनको सपोर्ट करते हैं… ट्रूडो के तेवर तब देखने को मिले जब हरदीप निज्जर (hardeep nijjar) समेत कई सारे मोस्ट वांटेड खालिस्तानियों की हत्या कनाडा में हुई… और ट्रूडो ने इसका जिम्मेदार भी भारत को मान लिया…ओर कहा कि कनाडा की आंतरिक सुरक्षा को डिस्टर्ब किया जा रहा है…इशारा भारत की तरफ किया…हालांकि भारत सरकार बार बार अपने बयानों में कहती रही…कि उनका कनाडा में किसी भी तरह का हस्तक्षेप नहीं है
