उन्होंने कहा कि जो सीट बेल्ट के नियम का पालन नहीं करेगा उस पर जुर्माने (fine)का भी प्रावधान होगा।मुंबई (Mumbai) के पास रविवार को एक रोड एक्सीडेंट (road accident) में टाटा समूह (Tata group) के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री (Cyrus mistri) की मौत के बाद कार में पीछे बैठने वालों के लिए सीट बेल्ट (seat belt) की अनिवार्यता को लेकर बहस छिड़ गई है।
