Rajpath Name Change: मोदी सरकार (PM Modi) ने एक बार फिर ऐतिहासिक स्थलों का नाम बदलने का काम किया है। प्रधानमंत्री आवास (PM House) का नाम ‘7 रेस कोर्स रोड’ (7 Race Cource Road) से बदलकर ‘7 जन कल्याण मार्ग’ (7 Jan Kalyan Marg) करने के बाद अब ‘राजपथ’ (Rajpath) का नाम बदलकर ‘ कर्तव्यपथ’ (Kartvyapath) कर दिया गया है। केन्द्र सरकार, राजपथ नाम को अंग्रेजी हुकूमत की मानसिकता से जोड़कर देख रही है, मगर इस पर कुछ इतिहासकारों का कहना है कि राजपथ नाम अंग्रेजों ने नहीं बल्कि खुद भारतीयों ने दिया था।
