देश के लोगों को एक बड़ी राहत देते हुए, भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को बचत खाते से पैसे निकालने की सीमा को बढ़ा दिया है। RBI ने अपनी घोषणा में कहा कि 20 फरवरी से बचत खाते से एक हफ्ते में 50 हजार रुपए निकाले जा सकेंगे, वहीं 13 मार्च के बाद पैसे निकालने पर कोई सीमा नहीं होगी। केंद्रीय बैंक ने बीते महीने प्रति सप्ताह बचत खाते से
पैसे निकालने की सीमा को 24 हजार कर दिया था। आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले चुनावों के मद्देनजर पैसे निकालने की साप्ताहिक सीमा में छूट देने के लिए कहा था। लेकिन RBI ने चुनाव आयोग की बात को नहीं माना। केंद्र सरकार द्वारा बीते साल 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को अवैध घोषित किए जाने के बाद RBI ने पैसे निकालने की सीमा में कई बार बदलाव किए। 10 नवंबर से एटीएम से 2500 रुपए और बैंक खातों से 24 हजार रुपए निकाले जा सकते थे। वहीं इसी बीच RBI के गवर्नर उर्जित पटेल ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। रेपो रेट को 6.25 प्रतिशत और रिवर्स रेपो रेट को 5.75 फीसदी रखा गया।
… और पढ़ें