Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(pm narendra modi) शुक्रवार को गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस(gorakhpur lucknow vande bharat express) की सौगात देंगे। गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस(vande bharat express) अयोध्या से होकर गुजरेगी और राज्य के महत्वपूर्ण शहरों की परिवहन सुविधा में सुधार करेगी तथा पर्यटन को भी बढ़ावा देगी. गोरखपुर-लखनऊ(gorakhpur lucknow) वंदे भारत एक्सप्रेस(vande bharat train) की ऑनलाइन बुकिंग शुरू गई है. IRCTC की वेबसाइट पर आप इस ट्रैन की बुकिंग कर सकते हैं. बुकिंग के दौरान फ़ूड और नो फ़ूड का ऑप्शन भी है. अगर आप नो फ़ूड का ऑप्शन चुनते हैं तो आप 800 रुपये में गोरखपुर से लखनऊ पहुंच सकते हैं.पीएम नरेंद्र मोदी (pm modi)द्वारा वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने पर भाजपा नेता रवि किशन क्या बोले सुनिए