Ratan Tata News: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन (Tata Group Chairman) और मुखिया रतन टाटा का 9 अक्टूबर की देर रात निधन (Ratan Tata Death) हो गया। रतन नवल टाटा (Ratan Naval Tata) ना केवल अपने कारोबार के लिए, अपनी दानवीरता के लिए भी सुर्खियों में रहे। उद्योगपति और टाटा ग्रुप के मुखिया (Tata Group Owner) के अलावा उनकी एक और पहचान – समाजसेवी की है। टाटा ग्रुप (Tata Group) के साम्राज्य को दिन दोगुना और रात चौगुनी करने में रतन नवल टाटा (Ratan Tata) का बड़ा हाथ रहा। उनकी लीडरशिप में टाटा संस (Tata Sons) ने नई ऊंचाइयों को छुआ और देश-दुनिया में अपना कारोबार तेजी से फैलाया। टाटा ट्रस्ट (Tata Trusts) के जरिए देश को आगे बढ़ाने और गरीबों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए रतन टाटा (Ratan Tata News) ने बड़े काम किए। टाटा (Tata Company) को लाइमलाइट की दुनिया से दूर रहने और सादा जीवन व उच्च विचार वाली जिंदगी जीने के लिए जाना जाता है।